BURNING CAR : पर्थला चौक पर चलती फोर्ड डिगो कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा ( फेडरल भारत न्यूज): नोएडा के सेक्टर 72 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले पर्थला हैंगिंग ब्रिज के समीप कार में अचानक भीषण आग लग गई। चालक ने तेजी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
चार मूर्ति से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रही थी कार
यह घटना पर्थला चौक के पास देर रात को हुई, जब फोर्ड डिगो कार 08CSL8821 में सवार होकर चालक चार मूर्ति से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहा था। अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कारवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। समय रहते चालक के कार से कूद जाने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
वाहनों में आग लगने के कारण
कार में आग लगने के अनेक कारण हैं। आमतौर पर शॉर्ट सर्किट या वाहन के वायरिंग में किसी तरह के फॉल्ट की वजह से आग लगती है। लांग रूट पर चलते रहने से कई बार रोड और टायरों के घर्षँण की वजह से भी वाहन में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। क्रंकीट की सड़कों के घर्षण की वजह से अधिक हीट उत्पन्न होती है और कार अन्य वाहन में आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है।