Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
ग्रेटर नोएडा में गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर का फॉर्च्यूनर में जला हुआ शव मिला, दोस्तों ने की थी हत्या
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत) : ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के जंगल में फॉर्च्यूनर कार में एक युवक शव मिला है। शक है कि उसकी हत्या समलैंगिक संबंधों को लेकर दोस्तों ने ही की और पहचान छुपाने के लिए कार में आग लगी दी। आरोप प्रॉपर्टी डीलर के दो दोस्तों पर लगा है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।
ज्वेलरी के लेन-देन का विवाद
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में की गई है। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। आरोप प्रॉपर्टी डीलर के दो दोस्तों पर लगा है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। झगड़ा ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर हुआ। पुलिस को मंगलवार की रात को सूचना मिली थी कि दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला नैनसुख के पास सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार नं0 यूपी 14 जीसी 3609 में भीषण आग लगी हुई है। सूचना पर दादरी पुलिस और दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने आग बुझाया। अंदर देखने पर पता चला कि उसमें एक युवक है, जो आग से पूरी तरह जल गया है और उसकी मौत हो चुकी है।
गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था युवक
पुलिस ने शव को गाड़ी से बाहर निकाला और औपचारिकाएं पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है कि संजय यादव अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था। इस संबंध में दो लोगों के नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। आशंका है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए गाड़ी में आग लगाई गई। पुलिस की एंगिल से मामले की जांच कर रही है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से लिए नमूने
थाना दादरी पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर 02 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात प्रकाश में आयी है। ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने कबूला है कि गहने, पैसे के लेनदेन में सुबह चार बजे ही हत्या कर दी थी, हत्या के बाद मृतक संजय जो जो सोने-चांदी के गहने पहने थे सब लूट लिए थे, जो आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं।