ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के इन तीन शहरों के लिए चलेंगी बसें, 24 मार्च से शुरू होगा ट्रायल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए बड़ी खबर आई है। जल्द ही ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू होने वाली है। अब ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड जाने वाले व्यक्तियों की बहुत सी परेशानियां खत्म हो जाएंगी और वह अपने शहर आसानी से जा सकेंगे।
वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंड के लगभग 10 हजार निवासी रह रहे है और ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड जाने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है और यात्रियों को उत्तराखंड पहुंचने के लिए बहुत से वाहन बदलने पड़ते थे जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पर प्राधिकरण के इस फैसले के बाद काफी सारे यात्रियों की समस्या ख़त्म हो गयी है। अब वह आसानी से उत्तराखंड जा सकेंगे।
जल्द ही ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार, कोटद्वार और रुद्रपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। 24 मार्च को इन शहरों में चलने वाली बसों का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के बाद जल्द इन बसों का उद्घाटन किया जाएगा उसके बाद निवासी ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क और पारी चौक से डायरेक्ट उत्तराखंड के शहर हरिद्वार, कोटद्वार और रुद्रपुर जा सकेंगे।