पर्दाफाशः महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले गिरोह के 6 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
ऑनलाइन चैटिंग एप के जरिये महिलाओं से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट देने के नाम पर करते थे ठगी का धंधा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर कस्टम के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगी करने के सभी आरोपी विदेशी हैं। इनमें एक महिला भी शामिल हैं।
कौन हैं पकड़े गए विदेशी नागरिक
नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने आज रविवार को मीडिया कर्मचारियों से बातचीत करते हुए बताया कि 4 मार्च को साइबर/आईटी सेल एवं थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन चैटिंग ऐप के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर कस्टम के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। संयुक्त टीम ने गिरोह में शामिल 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी ठग विदेशी नागरिक हैं। इनमें एक महिला भी है।
ये हैं पकड़े गए ठगी करने क आरोपी
उन्होंने बताया कि जिन विदेशी नागरिकों को लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उनमें पहला ओकोली स्टीफन मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाइजीरिया वर्तमान पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर, दूसरा ओकोसिन्धी माईकल मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाइजीरिया वर्तमान पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर, तीसरा उमादी रोलेण्ड मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाइजीरिया वर्तमान पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर बताए गए हैं। इनके अलावा चौथा ओकोली डेनियल मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट कटीग्रा टेम्पल नाइजीरिया वर्तमान पता एफ-79 सुपर टैक इको बिलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर, पांचवा ओकोली प्रोसपर मूल निवासी डेल्टा स्टेट निकट अफोर मार्केट नाइजीरिया वर्तमान पता एफ-79 सुपर टैक इको विलेज गोल्फ कन्ट्री थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर और छठां कुन्जंगमो पत्नी हैनरी निवासी ग्राम किन्द्रा रपतेन ट्रोन्सा स्टेट थाना ट्रोन्सा भूटान को एफ-79 सुपरटेक इको विलेज थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है।
कैसे करते थे अपराध
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि ठगी के आरोपियों का एक संगठित गिरोह है। ये मूल रूप से नाइजीरिया के निवासी हैं जबकि महिला भूटान की है। ये भारत में वर्ष 2021 में पढाई एवं इलाज के वीज़ा पर आए थे। इनके वीजा की समय अवधि 2021 के 6 माह बाद समाप्त हो चुकी थी। समय समाप्त होने के बाद भी ये अपने देश वापस नहीं गए और यहां रहकर अपराध में लिप्त हो गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी विभिन्न डेटिंग एप जैसे TINDER, BUMBLE, OK CUPID, BADOO, HINGE आदि का इस्तेमाल कर अपनी फेक प्रोफाइल तैयार करते थे। वे खुद को प्लास्टिक सर्जन एवं भारत का मूल निवासी बताकर महिलाओं से मित्रता कर लेते थे। इसके बाद साजिश रचकर खुद को भारत आने पर एयरपोर्ट पर कस्टम चेंकिग के दौरान विदेशी मुद्रा लाने के नाम पर पकडे जाने की फर्जी कहानी तैयार कर लेते थे। इसके बाद इन्ही के गिरोह की महिला कस्टम ऑफिसर बनकर अपने जाल में फंसाई गई महिला को कस्टम द्वारा पकडे गए व्यक्ति को छुडाने के नाम पर कस्टम डयूटी के रूप में रूपये लेकर उनसे रुपयों की ठगी कर लेती थीं।
आठ सालों से कर रहे थे ठगी
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी महिलाओं के साथ इस तरह की ठगी पिछले 7-8 वर्षों से लगातार कर रहे थे। ये अब तक सैकड़ों महिलाओं के साथ इस तरह की ठगी कर चुके हैं।
अन्य विदेशी महिलाओं को भी ठगा
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी भारतीय महिलाओं के अलावा पुर्तगाल, स्वीडन, नीदरलैंड सहित अन्य देशों की महिलाओं को मित्र बनाकर उन्हें ठग चुके हैं और उनके ठगी का क्रम अभी जारी ही था कि वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
नायरा में बदल लेते थे रुपये
उन्होंने बताया कि आरोपी ठगी से प्राप्त रुपयों को विभिन्न फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर, अपने देश नाइजीरिया की करेन्सी “नायरा” में बदलकर अपने शौक पूरे करते थे। उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे बैंक खातों में स्टेट बैंक में करीब एक लाख 25 रूपये को फ्रीज करा दिया गया है।
क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नोएडा से सेक्टर 20 थाने में मु0अ0सं0 89/23 धारा 420 भादवि व 66डी IT ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनके पास और इनकी निशानदेही पर 3 लैपटॉप, विभिन्न कंपनियों के 17 मोबाइल फोन, एक इन्टरनेट डोंगल, 40 हजार 860 रुपये, तीन पासपोर्ट, एक स्कूटी बरामद की गई है। स्कूटी ठगी से मिले रुपयों से खऱीदी गई थी।