फ्रॉड बिल्डर निखिल हवेलिया के खिलाफ बायर्स का आक्रोश, निवासियों को धोखा देकर गायब हुआ बिल्डर, सड़कों पर लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का टेकओवर लेने वाला बिल्डर भी बायर्स को धोखा देकर गायब हो गया है। बिल्डर के गायब होने से निवासी परेशान है। निवासियों ने हवेलिया ग्रुप के मालिक के खिलाफ रविवार को एक बार फिर से प्रदर्शन किया।
श्री ग्रुप से हवेलिया ग्रुप ने प्रोजेक्ट टेकओवर किया था
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का निर्माण श्री ग्रुप बिल्डर ने किया था। बीच में बिल्डर ने ये प्रोजेक्ट हवेलिया ग्रुप को दे दिया। अब हवेलिया ग्रुप का मालिक प्रोजेक्ट को पूरा किये बिना ही फरार हो गया है। बिल्डर ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। बायर्स को बिल्डर के ईमेल से भी कोई जवाब नहीं आ रहा है। जिसके कारण बायर्स परेशान है।
सोसाइटी में निवासियों ने फिर किया प्रदर्शन
निवासियों ने बताया कि आज करीब आठ सालों से सोसाइटी चल रही है, उसके बावजूद सोसायटी में न तो फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स है, पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज है, जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है। क्लब हाउस पूरा नहीं है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है। रविवार को सोसाइटी में अपनी मांगों के लिए निवासियों ने अपने फ्लैटों की बालकनियों में बैनर लगा लिए है।
ये है प्रमुख मांग
सोसाइटी के लोगों ने डीजी बैकअप के लिए जनरेटर खरीदने की मांग बिल्डर से की है। निवासियों का कहना है कि
बेसमेंट मे सीपेज और लीकेज की समस्या का त्वरित निदान किया जाय।सोसायटी में तत्काल अग्निशमन उपकरण स्थापना एवं मरम्मत जल्द से जल्द स्थायी समाधान के साथ पूरी होनी चाहिए। हज़ारों लीटर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर टावर के ओवरहेड टैंक में ऑटो कट सिस्टम लगाया जाए।बेहतर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया जाए। वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाए। अधूरे पड़े टावर 11 और 15 और 17 का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जल्द लोगों को घरों की पजेशन दी जाए।