WTC बिल्डर के खिलाफ बायर्स का गुस्सा फूटा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गंभीर आरोप

नोएडा : नोएडा मीडिया क्लब में WTC बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने एकजुट होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए। बायर्स का कहना है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का निवेश किया, लेकिन अब तक उन्हें उनकी ऑफिस यूनिट्स नहीं मिली हैं। बायर्स का आरोप है कि WTC के चेयरमैन आशीष भल्ला ने उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर ऐश की, लेकिन निवेशकों की चिंता नहीं की।
WTC बिल्डर पर आरोप और बायर्स की मांगें
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बायर्स ने कहा कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला। उनका कहना है कि WTC बिल्डर ने करोड़ों रुपये इकट्ठा किए लेकिन प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया, जिससे बायर्स वित्तीय संकट में आ गए हैं।
भूटानी ग्रुप से बायर्स को उम्मीद
हालांकि, कुछ बायर्स ने भूटानी ग्रुप पर भरोसा जताया है। उनका कहना है कि भूटानी ग्रुप ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यदि वे कुछ शर्तों को पूरा करते हैं, तो उन्हें उनकी ऑफिस यूनिट्स मिल सकती हैं। बायर्स का कहना है कि भूटानी ग्रुप के साथ बातचीत से उनकी उम्मीदें फिर से जगी हैं।
ईडी ने WTC चेयरमैन आशीष भल्ला को किया था गिरफ्तार
WTC बिल्डर के चेयरमैन आशीष भल्ला को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी ने उनके विभिन्न ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है और कई संपत्तियों को खंगाला जा रहा है। बायर्स का आरोप है कि आशीष भल्ला ने विदेशी प्रोजेक्ट्स का हवाला देकर निवेशकों को लुभाया और उनके साथ धोखाधड़ी की।