अजनारा ली गार्डन और अजनारा होम्स के बायर्स ने बुलडोजर का प्रतीक हाथों में लेकर किया प्रदर्शन
बिल्डर 6 साल बाद भी बच्चों के खेलने की निर्धारित जगह बनाने में असफल रहा है। बेसमेंट अधूरा है। पार्किंग की समस्या विकराल है। डीजी जितने कैपसिटी का इंस्टाल होना था उससे बहुत कम है। गेट नंबर एक खुला ही नहीं है। रजिस्ट्री बंद है।
नोएडा वेस्ट : अजनारा ली गार्डन और अजनारा होम्स के बायर्स का प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। बायर्स ने अपनी मांगों को लेकर एक मूर्ति पर इकट्ठा होकर बुलडोजर का प्रतीक हाथों में लेकर प्रदर्शन किया।
रेजिडेंट्स का आरोप है कि विधायक और सांसद पर उनके लिए समय नहीं है। चुनाव में विधायक ने वादा किया था कि उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जायेगा, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ।
रविवार को अजनारा ली गार्डन और अजनारा होम्स के बायर्स एक मूर्ति पहुंचे और बुलडोजर का प्रतीक हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। रेजिडेंट्स का आरोप है कि उनकी समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। बिल्डर 6 साल बाद भी बच्चों के खेलने की निर्धारित जगह बनाने में असफल रहा है। बेसमेंट अधूरा है। पार्किंग की समस्या विकराल है। डीजी जितने कैपसिटी का इंस्टाल होना था उससे बहुत कम है। गेट नंबर एक खुला ही नहीं है। रजिस्ट्री बंद है। टावर में बाहर से ढंग का पेंट तक नहीं कर पाए हैं।असंख्य समस्याओं के बीच, धरने के बिल्डर और जनप्रतिनिधियों की कुंभकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही।
ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को ज्ञापन देने से भी नहीं हुआ समाधान :
पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसएस पांडेय और डीएन तिवारी ने किया था। प्रतिनिधिमंडल को ओएसडी श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि उनके ज्ञापन पर इसपर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।