स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल के खरीदारों को नहीं है घबराने की ज़रूरत, केवल गैर बिक्री दुकानें और शोरूम ही होंगे नीलाम
नोएडा : नोएडा अथॉरिटी ने अपने सबसे बकायेदार बिल्डर ग्रुप एम्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड का आवंटन निरस्त करने के बाद अब नोएडा प्राधिकरण स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल की चार टावर की प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपना पैसा वसूलेगा। हालाँकि मॉल की उन्हीं प्रॉपर्टी को नीलाम किया जायेगा जो अभी बिकी नहीं है।
सीलिंग की होगी कार्रवाई
स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में ए, बी, सी और डी ब्लॉक है। इन ब्लॉक में जो भी दुकानें और प्रॉपर्टी अभी बिल्डर नहीं नहीं बेचीं है। उस प्रॉपर्टी को नोएडा प्राधिकरण अब सील करेगा। प्रॉपर्टी को सील करने के बाद नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। अगले कुछ दिन में ये कार्रवाई हो सकती है।
5 जून से पहले स्पेक्ट्रम में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को नहीं होगी दिक्कत
पांच जून से पहले स्पेक्ट्रम मेट्रो में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को दिक्कत नहीं होगी। नोएडा अथॉरिटी दोनों पक्षों का अकाउंट चेक करेगी और उसके बाद ऐसे खरीदारों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी।
क्या कहते है स्पेक्ट्रम मेट्रो के अधिकारी
स्पेक्ट्रम मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि किसी खरीदार को घबराने की ज़रूरत नहीं है। नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई के बारे में हमें कोई आदेश नहीं मिला है। अगर कोई आदेश मिलता है तो उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।