×
अयोध्याउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

उप्र की नौ विधानसभा सीटों समेत देशभर में 47 विस सीटों पर उपचुनावों का ऐलान, राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी होगा चुनाव

नई दिल्ली(एजेंसियां): चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ ही उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में 47 विधानसभा और दो लोकसभा की सीटों पर भी उपचुनाव घोषित कर दिए। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलाहाल चुनाव नहीं कराया जाएगा। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दो जगहों से चुने जाने पर यह सीट उन्होंने छोड़ दी थी। अब सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा के किस्मत आजमाने की संभावना जताई जा रही हैं।
किन विधानसभा सीटों पर है उपचुनाव?
उत्तर प्रदेश की 9, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने केरल की वायनाड सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था। लेकिन अभी अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख अनाउंस नहीं हुई है। 48 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें भाजपा  के पास हैं। कांग्रेस के पास 11 सीटें, सपा के पास 6 और टीएमसी के पास 5 सीटें हैं। इसके अलावा अन्य के पास 14 सीटें हैं.
कब होना है उपचुनाव?
47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. राहुल गांधी अभी रायबरेली से सांसद हैं। वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के कारण खाली हुई है। उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे।
उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम
47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए गजट नोटिफिकेश की तारीख 18 अक्टूबर है। 25 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। जबकि उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए गजट नोटिफिकेश की तारीख 22 अक्टूबर रखी गई है। 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। केदारनाथ विधानसभा सीट और नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए 29 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close