उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरलखनऊ
मंत्रियों की सौंपी रिपोर्ट में की गई अधिकारियों की शिकायत
15 मई तक सभी मंत्रियों सौंप देनी है अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट
लखनऊ। जिलों में तैनात प्रभारी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएम दफ्तर) को रिपोर्ट सौंपना शुरू कर दिया है। अब तक 50 से अधिक जिलों के मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपी गई रिपोर्ट में कई जिलों में तैनात अधिकारियों की शिकायत की गई है।
मंत्रियों की रिपोर्ट में कई जिलों में तैनात अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और यहां तक कि मुख्यमंत्री की मंशा को अमल में नहीं लाए जाने और अधिकारियों द्वारा हीला-हवाली और जनता की शिकायतों को निस्स्तारित नहीं करने का भी जिक्र किया गया है।
मंत्रियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कई जिलों में थाने से लेकर तहसील तक और जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों की भी शिकायत की गई है।
सभी मंत्रियों को अपने-अपने आबंटित जिलों की रिपोर्ट 15 मई तक मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सौंप देनी है।