×
CORONAउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 150 मॉनिटर मशीन का किया शुभारंभ।

कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित चिकित्सकों पारा मेडिकल स्टाफ का बढ़ाया उत्साह, कहा आपका योगदान अनुकरणीय है इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं

प्रयागराज : कैबिनेट मंत्री एमएसएमई सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वरूपरानी चिकित्सालय को कोविड-19 एवं अन्य मरीजों के उपचार के लिए आए हुए 150 मॉनिटर मशीनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समय देश को आपकी सेवा की जरूरत है। प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज करें। इस आपदा की घड़ी में आपका योगदान अनुकरणीय है। इसके लिए आप सभी अभिनंदन के पात्र है। प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से प्रयागराज में कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है। यह हम सभी प्रयागराज वासियों के लिए राहत की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से तैयार रहने को कहा है और ईश्वर से प्रार्थना किया है कि तीसरी लहर न आए ।

अस्पताल में चिकित्सीय सविधाओं से लेकर पानी और साफ -सफाई पर भी ध्यान देना जरुरी
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी स्वयं कोविंड निगरानी व पल पल खबर रख रहे है। प्राचार्य को निर्देश दिए कि पीडियाट्रिक वार्ड,ऑक्सीजन की उपलब्धता,पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर की आवश्यकता आदि प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ आदि आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री जी को चिकित्सकों से इलाज में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी दूंगा एवं कठिनाईयों को दूर करने के लिए कृतसंकल्पित है। इससे पहले मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने एसआरएन में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं कठिनाइयों से अवगत कराया। मंत्री जी ने कहा अस्पताल की व्यवस्था पीने का पानी, दवाइयां, जांच सुविधाएं एवं वार्डो की नियमित सफाई, सैनिटाइजर करने आदि मूलभूत सुविधाओं के साथ कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े,विशेष ध्यान दिया जाए।

Aman

Tags

Related Articles

Back to top button
Close