कुदरत का करिश्मा कहें या जिजीविषा, 27 वें फ्लोर से गिरी मासूम को मिली नई जिंदगी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत न्यूज) : कई बार ऐसे हादसे देखने और सुनने को मिलते हैं कि दिल से यही निकलता है…यह कोई कुदरत का करिश्मा है। ऐसा ही मिरेकल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 की सोसाइटीके 14 एवेन्यू में हुआ, जहां 27 वें फ्लोर से गिरी दो वर्षीय मासूम बच्ची 12 वें फ्लोर की रेलिंग में अटक गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात में काफी सुधार है।
वेंटिलेटर से बच्ची को हटाया
उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को खेलते-खेलते दो साल की बच्ची 27वें फ्लोर से 12वें फ्लोर पर गिर गई थी। उसे गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी हालात में लगातार सुधार हो रहा है। वैशाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती बच्ची को करीब दस दिन बाद चिकित्सकों ने वेंटिलेटर से हटा दिया है।
कैसे हुआ था हादसा
बच्ची के पिता गौरव के अनुसार वे 14 एवेन्यू के आर टावर में परिवार के साथ 27वें फ्लोर पर रहते हैं। घटना वाले दिन 4 अक्टूबर की शाम के समय कमरे में बैठे हुए थे। उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थीं। उनकी दो साल की बच्ची कमरे में खेल रही थी। ऐसे में खेलते-खेलते बालकानी के पास वाले एरिया से बच्ची 27वें फ्लोर से 12वें फ्लोर की बालकनी में आकर गिरी। उन्होंने बताया कि घर में बच्ची को कई बार आवाज दी, लेकिन नहीं मिली। ऐसे में बालकनी में देखने पर उसका खिलौना नीचे पड़ा था, जिससे उन्हें मासूम के गिरने की जानकारी मिली
आवाज सुनकर पैर चलाती है बच्ची
घटना के दस दिन हो गए है, ऐसे में अब जाकर बच्ची की सेहत में सुधार आ रहा है। चिकित्सकों ने कई चीजों को ध्यान में रखते हुए वेंटिलेटर से हटा दिया है। हालांकि अभी बच्ची की आंख नहीं खुल पाई है। परिजनों के लिए खुशी की बात है कि बच्ची अपने मां और पापा की आवाज सुनने के बाद पैर चला रही है। परिजनों को चिकित्सकों ने आईसीयू में आने वाले पांच दिन और रखने के लिए बात बोली है।