×
नोएडा

नोएडा से अमेरिका कर डाली कॉल और ठग लिए इतने लाखों की रकम, फर्जी कॉल सेंटर का ऐसे हुआ पर्दाफाश

नोएडा : पुलिस ने सेक्टर 90 के भूटानी अल्फाथम में छापेमारी कर एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है । इस दौरान पुलिस ने मौके से 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । ये सभी भारत में बैठकर संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासियों से करोड़ों की साइबर ठगी करते थे ।

ये है पकड़े गये आरोपी

पकड़े गये आरोपियों में 40 पुरुष व 33 महिला हैं । इस मामले में 11 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि बाकी लोगों को नोटिस दिया जाएगा। इनमें से ज्यादातर आरोपी नागालैंड के निवासी हैं। जबकि कॉल सेंटर संचालक लखनऊ निवासी सौरव और बंटी समेत चार मुख्य आरोपी फरार हैं।

पुलिस को आरोपियों के पास से मिला समान

आरोपियों के पास से 73 कंप्यूटर, 14 मोबाइल, 48 हजार रुपये समेत अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से 62 को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। जबकि 11 को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा
एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपियों के द्वारा कंप्यूटरों को टैली कालिंग के रूप में उपयोग कर IVR के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को काल करके उनके सोशल सिक्योरिटी नंबरों का दुरुपयोग कर अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसों की ठगी की जाती थी।

ऐसे करते थे ठगी

आरोपी कंप्यूटर में मौजूद VICIdial साफ्टवेयर तथा एक्सलाईट/eyebeam डायलर का प्रयोग करके कॉल प्राप्त करते थे, जो कॉल सेंटर के मालिक के द्वारा लैंड करवाई जाती थी। जिन्हे सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबधित आपराधिक गतिविधियों मे उनके लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा प्राप्त कर ठगी करते थे। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस फरार चल आरोपियों की तलाश कर रही है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close