उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
कैंपः दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए कल लगेगा शिविर
दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना आदि का लाभ उठा सकते हैं शिविर में
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के दिव्यांगजनों के लिए चलाई जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए 24 सितंबर शिविर लगाए जाएंगे। इस शिविर में उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। यह जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने दी।
इन योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की भलाई के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना आदि से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के लिए लिए 24 सितंबर को विकास भवन परिसर गौतमबुद्धनगर में शिविर लगेगा। शिविर के आयोजन में बिंदुवार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
ये कार्यवाही होगी सुनिश्चित
- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण का वितरण, आवेदन, चिन्हांकन किया जाएगा।
- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का वृहद प्रचार-प्रसार के साथ ही पेंशन योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चिन्हांकन किया जाएगा।
- दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांग के लाभार्थियों का आधार आथेन्टीकेशन किया जाएगा।
- मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) द्वारा गठित चिकित्सकीय टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यूडीआईडी) निर्गत किए जाने के संबंध में कार्यवाही की जाएगी।