×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

कैंपः दिव्यांगजनों को योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए आयोजित किए जाएंगे शिविर

इस माह 25, 26, 27, 29 व 30 नवंबर को लगेंगे, शिविर में नए आवेदन भी किए जा सकेंगे

नोएडा। दिव्यांगजनों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने एवं योजनाएं का लाभ लेने के लिए नए आवेदन पत्र लेने के लिए गौतमबुध नगर जिले में शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर इस महीने की 25, 26, 27, 29 व 30 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने दी।

दिव्यांगजनों के लिए चल रही हैं ये योजनाएं  

उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा एकीकृत पेंशन योजना दिव्यांगजनों के लिए पोलियो ग्रस्त दिव्यांग बच्चों के शल्य चिकित्सा योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, निर्माण, संचालन योजना, यूडीआईडी कार्ड योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए काक्लियर इम्पलांट योजना चलाई जा रही हैं।

लाभ देने के लिए लगेगा शिविर

उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिव्यांगजनों को मिल सके एवं दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले में विकास खंड जेवर परिसर में 25 नवंबर, प्राथमिक विद्यालय कासना में 26 नवंबर, बचपन डे केयर सेंटर सेक्टर 62 नोएडा में 27 नवंबर, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर दनकौर में 29 नवंबर, विकासखंड दादरी परिसर में 30 नवंबर पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 3.30 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ये कागजात साथ लाएं

उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन को अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46 हजार 80 रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56 हजार 460 रुपये) गरीबी रेखा के नीचे की हो, (आय प्रमाण पत्र सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा) तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। पात्र दिव्यांगजन आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close