उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शिविरः जिला जेल में महिला बंदियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

रोटरी क्लब ग्रेनो व श्री कृष्णा लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला कारागार में रविवार को रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और श्री कृष्णा लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल (स्वर्ण नगरी ) के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब समय समय पर जिला कारागार में बंदियों के कल्याणा के लिए इस तरह के शिविर करता रहता है।

84 महिला बंदियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर रहीं डॉ. रिचा त्यागी ने बताया की शिविर में 84 बन्दी महिलाओं के स्वास्थ की जांच की गई। इनमें हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर आदि की जाँच शामिल हैं। जांच के बाद बन्दी महिलाओं को जरूरत के अनुसार आयरन, कैल्सियम, बिटामिन डी-3 के टेबलेट और सेनेटरी नेपकिन आदि भी वितरित किए गए।

 इनका रहा सहयोग

महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर में क्लब के अध्यक्ष विनय गुप्ता, मुकुल गोयल, ड़ा. कमल त्यागी, कपिल शर्मा, शुभम सिंघल  आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला कारागार से अरुण प्रताप सिंह (जेल अधीक्षक), जेपी तिवारी (जेलर), मनोरमा कुमारी (डिप्टी जेलर) व अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close