शिविरःजिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को दी गई उनके अधिकारों के बारे में जानकारी
बंदियों को उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई
नोएडा। जिला जज के निर्देशन में जिला कारागार, गौतमबुध नगर में निरुद्ध बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कारागार में निरुद्ध बंदियों को उनके कानूनी अधिकार व कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई।
22 अगस्त को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर की विजिट एवं बंदियों के मध्य विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवानी त्यागी ने शिविर में निरुद्ध बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ नई द्वारा बंदियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा बंदियों को रहन-सहन और भोजन के संबंध में उनसे पूछताछ की गई। इस पर बंदियों ने संतोषजनक उत्तर दिया गया। शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी गई। कारागार में निरूद्ध बंदियों को अपने मुकदमों में पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिए भी पूछा गया।
इस अवसर पर शिविर में शिवानी त्यागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर के साथ कारागार स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।