शिविरः विधिक साक्षरता शिविर में दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
कहां आयोजित किया गया था विधिक साक्षरता शिविर, कौन लोग शामिल हुए इस शिविर में
ग्रेटर नोएडा। तहसील दादरी के प्रांगण में शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आए लोगों को कई जानकारी दी गई। शिविर में कई अधिवक्ता व वादकारी शामिल हुए।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर से मिले निर्देशों के अनुपालन में दादरी तहसील के प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का दिशा-निर्देशन जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने किया। शिविर की अध्यक्षता विवेकानन्द मिश्र, तहसीलदार दादरी ने की।
विधिक साक्षारता शिविर शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे से तहसील दादरी प्रांगण में आयोजित की गई थी। इसमें वादकारी एवं अधिवक्ता शामिल हुए। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचांलित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत के महत्व, पीडित क्षतिपूर्ति, मध्यस्थता से आपसी विवादों को निपटारा करना आदि के बाबत जानकारी दी गई।
शिविर में विवेकानन्द मिश्र, तहसीलदार दादरी, शशिभूषण तिवारी, अलहमद के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नामित पीएलवी चांद मोहम्मद व काफी संख्या में वादकारी शामिल हुए।