शिविर लगाः शिविर में भवन निर्माण श्रमिकों का किया गया पंजीकरण
बरौला लेबर चौक पर लगाया गया था कैंप, शिविर में श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के उप श्रमायुक्त कार्यालय ने यहां नोएडा के ग्रीन वैली सेक्टर-49, बरौला लेबर चौक पर शिविर (कैंप) लगाकर भवन निर्माण मजदूरों का पंजीकरण किया गया। मजदूरों को सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओँ के बारे में जानकारी भी दी गई।
सीटू के सहयोग से लगा था शिविर
उप श्रमायुक्त कार्यालय ने भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के सहयोग से ग्रीन वैली सेक्टर- 49, नोएडा बरौला लेबर चौक पर यह शिविर लगाया था। शिविर में भवन निर्माण मजदूरों के पंजीकरण तो किया ही गया। श्रमिकों को पंजीकरण कराने से लाभ और सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। शिविर का आयोजन श्रमिकों को लाभ देने के उद्देश्य से भी किया गया था।
कई श्रमिकों ने कराया पंजीकरण
शिविर में भवन निर्माण से संबंधित कई श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया। शिविर में उप श्रम आयुक्त धर्मेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी हंसराज सिंह, घनश्याम निषाद, सहायक श्रम आयुक्त सुभाष यादव, सीटू जिलाध्यक्ष एवं भवन निर्माण मजदूर यूनियन के नेता गंगेश्वर दत शर्मा आदि ने मजदूरों को श्रम विभाग बीओसीबोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उन्हें पंजीकरण कराने और योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।