मिलावटखोरों के खिलाफ अभियानः विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूुने लिए, जांच के लिए भेजा
होली त्योहार के मद्देनजर सक्रिय हुआ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य व पेय पदार्थों के आठ नमूने लिए, दी कड़ी चेतावनी
नोएडा। होली का त्योहार नजदीक आते ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग भी सक्रिय हो गया है। आम लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले,इसके लिए विशेष अभियान चलाने का सिलसिला शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के 8 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
नए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देश पर और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग होली पर्व को दृष्टिगत लोगों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष जांच अभियान चलाया।
पेय व खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों विभिन्न प्रतिष्ठानों से 8 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता ने टूटी-फ्रूटी, लाल मिर्च, रेनू सिंह ने बिग बी फूड कासना से मैदा, नुरट्रेनदस्ती 5, कासना ग्रेटर नोएडा से हल्दी पाउडर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सकारिया के ने शिव डेरी खोया एंड पनीर भंडार से खोया सैंपल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश ने बालाजी डेरी सलारपुर भंगेल से मिल्क सैंपल एवं नासी स्टोर भंगेल से खुले बेसन व सूरज ब्रांड नमकीन के नमूने लेकर जांच के भेजे।
मिलावट खोरों को दी चेतावनी
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने जिले में स्थित मिलावट खोरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। जांच की रिपोर्ट आने पर मिलावट होने पर मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।