अभियानः कल से जिले में चलेगा संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान
अपने स्तर पर कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ करेंगे संबंधित विभागों के अधिकारी
नोएडा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण और तुरंत सही उपचार के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसके अतिरिक्त 7 से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दोनों अभियानों को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र पहले ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर निर्देश दे चुके हैं।
आशा वर्कर घर-घर जाएंगी
इस अभियान के तहत संबंधित विभाग के अधिकारी फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को निर्देश दें कि वह प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में जानकारी लें तथा क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं। यह कवायद रोगियों को समय से इलाज प्राप्त कराने के लिए होगी।
जिंक व क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट साथ होंगी
निर्देश में सीडीओ ने यह भी कहा था कि कुछ जिलों में एक्यूट डायरिया के रोगी पाए जा रहे हैं। उन्हें दृष्टिगत रखते हुए घर-घर भ्रमण करने वाली टीम अपने साथ जिंक टेबलेट, ओआरएस पैकेट तथा पेयजल को शुद्ध करने के लिए प्रयोग की जाने वाली क्लोरीन की टेबलेट को साथ लेकर चलें ताकि आवश्यकता के अनुसार इनका वितरण भी आम लोगों को किया जा सके। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिष्ठान के अधीनस्थ मलेरिया विभाग के कार्यकर्ता क्षेत्रवार योजना बनाते हुए विगत वर्षों के मच्छरजनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित किए गए हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आकलन भी करेंगे।
फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी रिपोर्ट के साथ रोजाना कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र जैसे बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तथा क्षेत्र वार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, प्रतिदिन ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं।
कल अभियान की शुरुआत
संबंधित अधिकारी पहली अक्टूबर को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का अपने अपने स्तर पर शुभारंभ करेंगे। पूरे महीने चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला स्तर के अधिकारी अपने स्तर पर निरंतर संचालित कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण भी सुनिश्चित करेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी जिले में स्कूली बच्चों के माध्यम से व्यापक स्तर पर रैलियां आयोजित करेंगे। इस अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
गांवों में भी चलेगा जागरूकता अभियान
ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।