जिला प्रशासन की घटतौली के खिलाफ अभियान जारी
पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से ली गई फीडबैक, फीडबैक
नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा जिले में स्थित पेट्रोल/डीजल पंप पर घटतौली एवं अपमिश्रण की जांच के उद्देश्य से टीमों का गठन कर विशेष जांच अभियान चलाने का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। आज आपूर्ति विभाग, बाट माप विभाग, तेल कंपनियों के अधिकारियों एवं ओईएम द्वारा संयुक्त रुप से मैसर्स बीपी ग्रेटर नोएडा (नजदीक परी चैक) ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि पंप पर डेनसिटी सही पायी गई। पेट्रोल पंप पर उपस्थित ग्राहकों से फीडबैक प्राप्त की गई जो कि संतोषजनक प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि मैसर्स बी0पी0 ग्रेटर नोएडा पर 18 नोजल एमएस, 12 नोजल एचएसडी एवं 06 नोजल स्पीड के पाए गए, जिनकी जांच की गई। जांच के दौरान 14 नोजल एमएस,08 नोजल एचएसडी एवं 6 नोजल स्पीड़ के कार्यरत पाए गए। पम्प द्वारा खराब नोजल के सम्बन्ध में बाट माप विभाग को जानकारी उपलब्ध न कराये जाने के कारण बाट माप विभाग द्वारा चालान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी ग्राहक को जनपद के किसी पेट्रोल पंप पर घटतौली, मिलावट एवं व्यवहार के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित तेल कंपनी के अधिकारियों एवं जिला पूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में संपर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष जांच अभियान जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनपद में पेट्रोल पंपों पर होने वाली घटतौली एवं अपमिश्रण पर अंकुश लगाया जा सके।