अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश को चला अभियान
23 वाहन विभिन्न थानों में किए गए निरुद्ध, 142 वाहनों की हुई जांच
नोएडा। अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिले में खनन विभाग लगातार सक्रिय है। खनन विभाग ने 19 से 27 मई अभियान चलाकर 142 वाहनों की जांच की। 23 वाहनों को जिले की विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त यातायात की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। समिति ने अभियान चलाकर लगातार वाहनों की चेकिंग की।
गौतमबुद्ध नगर जिले के खान अधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि समिति के सदस्य सभी उप जिला अधिकारी (एसडीएम), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं खान अधिकारी ने अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 19 से 27 मई तक अभियान चलाकर 142 वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें 23 वाहन ओवरलोडिंग, बिना इंटर स्टेट ट्रांसिट पास एवं बिना ई एम एम-11 के पकड़े गए, जिनको जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया है। खान अधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जांच समिति के द्वारा अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी, ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को पूर्ण किया जा सके।