दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाए जाएंगे शिविर
कब लगेंगे शिविर, योजनाओं का कैसे उठा सकते हैं लाभ, कौन लोग होंगे पात्र
नोएडा। दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे। इसी शिविर में योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांगजनों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यह जानकारी जिला गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने यहां दी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, नवीन दिव्यांगजन पेंशन योजना और यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने के लिए जिले में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 जून को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिसरख परिसर में, 8 जून को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में, 9 जून को नगर पालिका दनकौर परिसर में तथा 10 जून को खंड विकास अधिकारी जेवर परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46 हजार 80 और शहरी क्षेत्र के लिए 56 हजार 460) गरीबी रेखा के नीचे का हो (आय प्रमाण पत्र सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी या ग्राम प्रधान का मान्य होगा) तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।