राजधानी के सौभाग्य जलसा लॉन में पुलिस ने मारा छापा, हांथ लगी एक बड़ी सफलता
प्रशासन के द्वारा सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद भी चोरी- छुपे की जा रही थी बीयर की बिक्री
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में सौभाग्य जलसा लॉन में हो रही बीयर की बिक्री पर पुलिस ने छापा मारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार की रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 600 से अधिक बीयर की पेटी और लग्जरी कार का बरामद किया है।
मालिक सहित पांच गिरफ्तार
यूपी पंचायत चुनाव और लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब पर पाबंदी लगाई थी। शराब की बिक्री करने वाले से लेकर खरीदारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिया थे । प्रशासन के द्वारा सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी चोरी- छुपे शराब की बिक्री होती रही। लॉकडाउन के दौरान शराबियों को शराब मिला मुश्किल हो रहा है, ऐसे में वे शराब खरीदने के लिए चोरी -छुपे इसकी खोज कर रहे हैं। ऐसे लोगों को लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित सौभाग्य जलसा लॉन ने निशाना बनाया है। मॉल का मालिक चोरी -चुपके बीयर बेचने का काम कर रहा था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर मॉल के मालिक सहित पुलिस ने बियर खरीदने आए लोगों को मौके से बीयर खरीदते हुए गिरफ्तार कर लिया है। शासन के आदेश के बावजूद लॉकडाउन में डबल दामों में यहां बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने लगभग 600 से अधिक बीयर और लग्जरी कार बरामद करने का दावा किया है।
आला अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद
जानकीपुरम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर सौभाग्य लॉन में भारी मात्रा में बीयर की बिक्री हो रही थी। जिसके बाद सभी आला अधिकारी वहां पहुंचे और देखा की भारी मात्रा में बीयर की पेटी रखी हुई हैं। साथ ही कुछ खरीदने वाले भी वहां मौजूद थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन में शराब बेंचना मना है ,उसके बावजूद यहां भारी मात्रा में बीयर की बिक्री कर रहे थे।