×
ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बेकाबू हुई कार : महादेव अपार्टमेंट में तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को टक्कर मारी, गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, रिसाव से मची भगदड़

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट परिसर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो तीन महिलाएं घायल हो गईं और कार आइजीएल की पाइपलाइन से टकराई, जिससे लीकेज शुरू हो गई। लीकेज होने से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया। इस बीच फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव बंद किया।

महिलाओं को टक्कर मारकर गैस पाइप लाइन तोड़ी
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को महिलाएं महादेव अपार्टमेंट की सोसाइटी में ईवनिंग वॉक कर रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने पहले वहां खड़ी बाइक में टक्कर मारी, इसके बाद वॉक कर रही महिलाएं कार की चपेट में आ गईं और कार आइजीएल की पाइप लाइन से टकराकर रूकी। तुरंत ही गैस की पाइपलाइन से लीकेज शुरू हो गया। हादसे के तुरंद बाद मौके पर रेजीडेंट की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लीकेज को बंद किया।

एसीपी तृतीय मौके पर पहुंचीं

इस हादसे की सूचना पर एसीपी तृतीय शैव्या गोयल समेत पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे। घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिलाओं के नाम बेबी देवी और गायत्री झा हैं। एक अन्य महिला को हल्की चोट आईं है। कार चालक पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close