×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बिल्डर के खिलाफ केसः सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ कराया केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बिजली का बिल एडवांस में देने के बावजूद फ्लैटों की बिजली कटी, संबंधित बिजली कंपनी को बिल्डर ने धनराशि नहीं जमा की

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री वन सेंट्रल हाउसिंग सोसायटी के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने दो बिल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने आदि का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है मामला

विक्ट्री वन सेंट्रल हाउसिंग सोसायटी ग्रेटर के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर उनकी बिजली की सप्लाई बार-बार बंद कर दे रहा है। वे लोग बिजली का बिल एडवांस में भर रहे हैं। इसके बावजूद बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है। कई दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली नहीं होने से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के निवासियों का यह भी आरोप है कि सोसायटी के लोगों से बिजली का बिल वसूल लेने के बाद भी बिल्डर ने संबंधित बिजली कंपनी को धनराशि नहीं दी है। इस कारण संबंधित बिजली कंपनी ने सोसायटी की बिजली काट दी है। इससे उनके फ्लैट में भी बिजली नहीं आ रही है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर संदीप अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल सहित प्रो-सर्व कंपनी के कर्मचारी और प्रबंधन से कई बार अपील करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है। उस से तुर्रा यह कि अपील करने वाले लोगों को धमकियां, गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सोसाइटी में कोई भी घटना होती है तो उसके लिए बिल्डर दोनों बिल्डर जिम्मेदार होंगे।

क्या कहती है पुलिस

उधर सोसायटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही इस मामले में कार्यवाही होगी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close