ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

देश में गरमाया मामला : फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर संसद में हंगामा, पीएम ने कहा, ‘असफलता दुखद’, राकेश टिकैत का बड़ा बयान

नई दिल्ली(फेडरल भारत न्यूज): पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में मुकाबले से पहले ही पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर बुधवार को विपक्षी दलों ने जबरदस्त हंगामा किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है-‘विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं, आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुखद है’। उधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेट टिकैत ने फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के पीछे बड़ी साजिश बताते हुए जांच की मांग की है।

संसद में विपक्षी दलों ने खेल मंत्री से मांगा जवाब
महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 kg वर्ग में बुधवार रात को फाइनल मुकाबला खेलना था। लेकिन मुकाबले से ठीक पहले उनका जब वजन मापा गया तो वह तय वजन से 123 ग्राम ज्यादा था। इसी को आधार को बनाते हुए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। बुधवार सुबह जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सांसदों ने मुद्दा उठाया और खेल मंत्री से जवाब मांगा है। संसद की कार्यवाही के दौरान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया। विपक्ष ने संसद में ‘खेल मंत्री जवाब दो’ के नारे भी लगाए। विनेश फोगाट मामले में संसद में हुए हंगामे के बाद अब खेल मंत्री इस पूरे मामले को लेकर बयान दे सकते हैं।

देश आपके साथ हैं : पीएम मोदी

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देने वाला है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। आप और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं।

राकेश टिकैत ने दिया काफी कड़ा बयान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करके हुए विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने को साजिश करार देते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह का पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का अब तक सफर रहा है, अचानक ओवरवेट बताकर उन्हें अयोग्य घोषित करना, किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close