उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मॉडर्न स्कूल में बच्ची से ‘बैड टच’ का मामला : अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद झुका स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल को हटाया

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में मॉडर्न स्कूल जूनियर के गेट पर बच्ची से छेड़छाड़ को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अभिभावकों की डिमांड पर स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। इसके बाद धरना समाप्ति कर दिया गया।
क्या था मामला
मॉडर्न स्कूल के जूनियर विंग में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। कई श्रमिक काम कर रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार तीन सितंबर को केजी की छात्रा स्कूल गई थी। आरोप है कि वहां श्रमिक ने मासूम बच्ची को गोद में उठाकर गलत तरीके से छुआ था। वहां से किसी तरह भागी बच्ची ने तुरंत क्लास टीचर सरिता सुनेजा को घटना की जानकारी दी। साथ ही इसकी सूचना प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को दी गई। आरोप है कि दोनों ने स्कूल के सुपरवाइजर बसंत पांडेय और श्रमिकों के ठेकेदार मुकेश कुमार के साथ मिलकर संवेदनशील मामले को छिपाकर मुख्य आरोपी को भगा दिया। इसको लेकर अभिभावकों में स्कूल प्रबंधन और स्कूल प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी और गुस्सा था।
प्रिंसिपल पर लगाया था लापरवाही का आरोप
इसी मामले को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला एवं हेड मिस्ट्रेस को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और स्कूल के जूनियर विंग के गेट पर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गई। इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह भी अभिभावकों से जाकर मिले और उनकी बातों को गौर से सुना। अभिभावकों ने कहा कि इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल प्रति शुक्ला की लापरवाही उजागर हो चुकी है, परंतु प्रशासन ने कोई कारवाई नहीं की। जब तक प्रिंसिपल व हेड मिस्ट्रेट को हटाया नहीं जाता, अभिभावक धरना समाप्त नहीं कर सकेंगे।
स्कूल प्रबंधन ने किया फैसला
अभिभावकों से चर्चा के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की और अभिभावकों की मांग से अवगत कराया। लंबी जद्दोजहद के बाद मॉडर्न स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को हटाने का निर्णय लिया। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि स्कूल परिसर में भविष्य में बच्चियों से छेड़छाड़ की घटना नहीं हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रिंसीपल को हटाने और सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद अभिभावकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि नोएडा के नामी स्कूलों में बच्चियों से छेड़छाड़ व बैड टच के मामले बढ़ रहे हैं। हाल ही में नामी कैंब्रिज स्कूल में भी इस तरह की घटना से काफी बवाल मचा। अभिभावकों के धरने प्रदर्शन के बाद यहां भी प्रबंधन को झुकना पड़ा और प्रिंसिपल व अन्य के खिलाफ कारवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close