हृदयहीनताः डॉक्टर ने समय से इलाज नहीं किया, दस महीने के बच्चे की मौत, रिपोर्ट पर शाइन करने को बना रहे दबाव
नोएडा के सेक्टर स्थित चाइल्ड पीजीआई का मामला, डॉक्टरों की लापरवाही से एक सप्ताह में तीन बच्चों की हो चुकी है मौत
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में समय से इलाज नहीं मिलने और इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की हृदयहीनता और अकड़ से एक दस माह की बच्ची वेदिका की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। उस पर तुर्रा यह कि डॉक्टर अपनी गलती नहीं मानकर मनमाने ढंग से बनाए गए रिपोर्ट पर परिजनों पर दबाव डाल रहा है। गौरतलब है कि इस अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक सप्ताह में ही तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।
उल्टी-दस्त की शिकायत थी मासूम को
दिल्ली निवासी वेदिका के परिजनों का कहना है कि वेदिका को उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर वे शनिवार की रात यहां चाइल्ड पीजीआई में शनिवार की रात को लाए थे। तब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सिर्फ एक इंजेक्शन लगाकर घर बच्ची को घर ले जाने के लिए कह दिया था। वे उस डॉक्टर के निर्देश पर बच्ची को घर लेकर चले आए थे।
रविवार की सुबह फिर लाए
वेदिका के पिता नीतेश पासवान का कहना है कि बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं होने पर रविवार की सुबह इलाज के लिए फिर इसी अस्पताल में बच्ची को लाए थे। यहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने पर्ची देकर इंतजार करने के लिए कह दिया। इस दौरान बच्ची की हालत गंभीर होती रही। तब परिजनों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। तब डॉक्टर बच्ची को अंदर ले गए। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई।
गमगीन बच्ची के दादा बोले दोषी को मिले सजा
बच्ची के दादा गमगीन हो रोते हुए कहा कि हमारी बच्ची तो अब वापस नहीं आएगी लेकिन किसी दूसरे साथ ऐसी घटना न हो कि बच्चे की जान चली जाए, इसके लिए दोषी को सजा जरूर मिलनी चाहिए। हम दोषियों को सजा जरूर दिलवाकर रहेंगे।
हालत गंभीर होने पर भी लाइन से आने को कहा
बच्ची के दादा का आरोप है कि वेदिका हालत लगातार गंभीर होती रही। इसकी जानकारी इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर को बराबर दी गई। बावजूद इसके डॉक्टर ने ध्यान ही नहीं दिया और कहा लाइन में लग जाओ। नंबर आने पर देखेंगे। परिणाम यह हुआ कि समय से इलाज नहीं मिलने से बच्ची ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल प्रशासन बना रहा दबाव
वेदिका के पिता और अन्य परिजनों का आरोप है कि अब अस्पताल प्रशासन बच्ची के पहले से मृत होने की बात कहकर Brought Dead की बनाई गई रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बना रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
अस्पताल में बच्ची की मौत से परिजनों के हंगामे की खबर पाकर चाइल्ड पीजीआई में सेक्टर 20 कोतवाली की पुलिस पहुंच गई है। कुछ दिन पहले भी चाइल्ड पीजीआई में एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया था। एक सप्ताह में यह तीसरे बच्चे की मौत है।