×
ब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

लखनऊ में युवती पर पानी फेंकने का मामला, योगी के सख्त रूख के बाद 16 की गिरफ्तारी

लखनऊ (फेडरल भारत न्यूज) : तहजीब के शहर लखनऊ के गोमती नगर स्थित ताज होटल के पास युवती से बदसुलूकी की घटना को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को कड़ी कारवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस घटना को लेकर काफी सख्त रूख है। विधानसभा में भी उन्होंने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा था कि मैं नौकरी करने करन के लिए नहीं आया था, जो कानून-व्यवस्था से छेड़छाड़ करेगा, उससे सबक सिखाया जाएगा।

16 आरोपी गिरफ्तारी
हुड़दंग का मामले में लखनऊ पुलिस ने अब तक कुल 16 आरोपियों को पकड़ा है। इनके नाम हैं पवन यादव, सुनील कुमार, मो.अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन, अभिषेक साहू हैं। पुलिस ने आरोपियों से 6 बाइक भी बरामद कीं हैं। इनकी गिरफ्तारी वीडियो फुटेज, गाड़ी नंबर के आधार की गई।

मुख्यमंत्री के आदेश पर नपे थे ये पुलिसकर्मी
अपनी सख्त छवि के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी अंशु जैन को हटा दिया गया है। जबकि गोमती नगर के एसएचओ दीपक पांडेय, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार और सिपाही धर्मवीर व वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया।

क्या था पूरा मामला
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एक युवती बारिश के दौरान अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी। एक स्थान पर पानी भरा हुआ था और वहीं कुछ युवा बारिश में भीगते हुए हुड़दंग कर रहे थे। इस दौरान हुड़दंदी युवकों की टोली ने युवती पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। इससे वह बाइक से नीचे पानी में जा गिरी। यह पूरी घटना वीडियो में रिकार्ड हो गई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। मुख्यमंत्री की संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के आदेश दिए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close