पशुचोर गिरोहः बाहर के जिलों से आकर गौतमबुद्ध जिले में चुराते थे पशु, नौ पकड़े गए
पुलिस ने किया पशुचोर गिरोह का भंडाफोड़, गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी की गई कार्रवाई, पकड़े गए सभी बाहरी जिलों के हैं निवासी
नोएडा। बादलपुर थाने की पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर जिले में सक्रिय एक ऐसे पशुचोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बाहर के जिलों से आकर यहां पशुओं की चोरी किया करते थे। पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी पुलिस ने की है।
क्या है मामला
दरअसल, थाना बादलपुर क्षेत्र में कल बृहस्पतिवार को ग्राम दुजाना खेड़ा से और इसी साल 2 फरवरी 2023 को ग्राम हाथीपुर खेड़ा से दुधारू पशुओं की चोरी हो गई। इस मामले में पीड़ितों ने थाना बादलपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की तो कुछ पशुचोरों का सुराह लगा और उन्हें आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पशुचोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
कौन हैं पशुचोर गिरोह के सदस्य
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान रोहित उर्फ राहुल (उम्र 26 वर्ष) मूल निवासी इन्द्रापुरी पट्टी, वार्ड नंबर 16, कस्बा व थाना खेकड़ा, जिला बागपत वर्तमान निवासी गोल्डन सिटी पावी, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, दूसरे बबलू उर्फ प्रवीन (उम्र 39 वर्ष) मूल निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जिला मेरठ वर्तमान में सुन्दर चौहान का मकान, बरौला, थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर, तीसरा ललित (उम्र 25 वर्ष) मूल निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जिला मेरठ, चौथा बबलू (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जिला मेरठ और पांचवे प्रवीन (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जिला मेरठ की संलिप्पतता पाई गई। इनके अलावा अंग्रेज (उम्र 26 वर्ष) मूल निवासी ग्राम डूंडा खेड़ा, थाना कांधला, जिला शामली वर्तमान में चांद मस्जिद के पास, पूजा कॉलोनी, थाना ट्रोनिका, जिला गाजियाबाद, सातवें रवींद्र उर्फ पंकज उर्फ पंछी (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जिला मेरठ, आठवें राकेश (उम्र 38 वर्ष) निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ और नौवें हंसराज (उम्र 44 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ के नाम प्रकाश में आए। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए तीन दुधारू पशुओं को बरामद भी कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत जुटाकर अदालत में मुकदमा पेश कर दिया है।
सभी मिलकर चला रहे थे संगठित गिरोह
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े सभी आरोपी आपस में मिलकर पशुओं की चोरी का संगठित गिरोह चला रहे थे। पुलिस ने इनका गैंगचार्ट भी तैयार कर रोहित उर्फ राहुल, बबलू उर्फ प्रवीन, ललित 4.बबलू, प्रवीन, अंग्रेज, रवींद्र उर्फ पंछी, राकेश और हंसराज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।