पुलिस के हत्थे चढ़ेः डंडे से पीटकर हत्या कर भाग गए थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
किसी बात पर मकान मालिक के नौकर से हो गई थी कहासुनी, दोनों मिलकर डंडे से कर दी थी पिटाई
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर की पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति की डंडे से पीटकर हत्या करके भाग गए थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए डंडे का बरामद कर लिया है।
कौन हैं पकड़े गए लोग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को थाना सूरजपुर की पुलिस ने थाने में दर्ज हत्या के मामले वाछिंत आरोपी मोहन निवासी ग्राम खऱदोती थाना भगवा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश वर्तमान में यहां किराये के मकान रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर जिला और राजेंद्र निवासी ग्राम राऊकंला थाना रघुनाथपाली जिला सुन्दरगढ उडीसा वर्तमान में सुरेन्द्र कुमार नागर उर्फ सुन्दर नागर निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर में रहते थे। उन्हें लेबर चौक डेल्टा-1 से गिरफ्तार किया गया।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 11/12 अक्टूबर की रात में मकान मालिक सुरेन्द्र कुमार नागर उर्फ सुन्दर मूल निवासी- ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर वर्तमान में एम-118 डेल्टा-3 ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर में रहते हैं के नौकर मूलचन्द निवासी ग्राम गुहारा थाना भगुआ जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश) उम्र करीब 50 वर्ष की उनके घेर में ही डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर फरार हो गए थे। संबंधित पुलिस थाने में उसी दिन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। बताया जाता है कि किसी बात पर नौकर से उनकी कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी में दोनों उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी। इस पिटाई में नौकर की मौत हो गई थी।