उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सावधान: डेंगू फिर पसार रहा अपने पैर… ये हैं लक्षण और बचाव

नोएडा :  बरसात आते ही डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है और इन दिनों फिर इसने दस्तक दे दी है अब इसके मामले सामने भी आने लगे है और सरकार लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रही है, यूं तो डेंगू से बचाव आसान है पर लोग इसको सीरियस नहीं लेते जिसकी वजह से ये जानलेवा बन जाता है।
डेंगू की शुरुआत आम बुखार से ही होती है मानसून सीजन में डेंगू हर साल अपना असर दिखाता है। और इस बीमारी में न जाने कितने लोगों की मौत हो होती है। इसके लक्षणों की पहचान आसानी से की जा सकती हैं।
ये है लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो डेंगू शुरुआत में एक आम फ्लू और बुखार होता है इसलिए भी लोग इसको सीरियस नहीं लेते और फिर लापरवाही कर बैठते हैं। डेंगू में पहले मरीज को हल्का हल्का बुखार आता है और फिर ये धीरे धीरे बढ़ता रहता है…इसके बाद आपको बुखार में उल्टी और दस्त भी हो जाते हैं तो ये डेंगू का लक्षण है।
ये है उपाय
डेंगू के फैलने का कारण है मच्छर। जब आपको डेंगू मच्छर काट जाता है तो आपको बुखार होता है। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप इन मच्छरों को पनपने ही न दें । इसलिए अपने घरों के आसपास सफाई रखें, घरों की छतों पर पानी जमा न होने दें । अपने बच्चों को पूरे कपड़े पिन्हाए और हाथ -पैरों पर सरसों का तेल लगाएं और सोते समय अपना बचाव करें।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close