नोएडाहेल्थ

सावधान: अगर पेशाब में बन रहे हैं झाग तो हो सकती है किडनी खराब, जानें पेशाब में झाग बनना किन किन बीमारियों का है संकेत

नोएडा : पेशाब के जुड़े कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो आपको सूचित करते हैं कि आप किन-किन बीमारियों से ग्रसित है । ये आपकी डाइट को भी बताता है शारीरिक प्रकृति के अनुसार पेशाब का रंग और गंद ही बताती है कि आपका शरीर कितना स्वस्थ है। पेशाब में झाग आने पर हम कई बार उसे इग्नोर कर देते हैं, पर ये गलत है। दरअसल ज्यादा झाग बनना कई गंभीर बीमारियों के संकेत हैं, इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बीमारियां बताएंगे।

यूरीनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन (Foam in urine in uti)

यूरीनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन यानी यूटीआई जो एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण पेशाब में झाग आने जैसे लक्षण होने लगते है। इसका एक लक्षण ये भी है पेशाब का रंग बदलना और बदबू आना। अगर आपको भी ये लक्षण दिख रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए, क्योंकि इस बीमारी के लिए एक सम्पूर्ण कोर्स है जिसे आपको पूरा करना होता है।

किडनी खराब होना (Foamy urine kidney disease)

किडनी से जुड़ी ज्यादातर बीमारियां की जांच कराने के लिए आमतौर पर पेशाब की ही जांच कराई जाती है, ये इसलिए है क्योंकि जब आपकी किडनी खराब होती है तो उसके लक्षण आपके यूरीन से मिल जाते हैं। आपके पेशाब में झाग आ रहे है तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।

पेशाब में प्रोटीन (Foamy urine proteinuria)

पेशाब में प्रोटीन आना भी झाग बनने का कारण बन सकता है । साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी और गंभीर बीमारी का संकेत है। पेशाब में प्रोटीन मिलना आपकी किडनी की बीमारी की तरफ इशारा करता है। ऐसा जब होता है जब आपकी किडनी आपके पेशाब को पूरी तरह फिल्टर नहीं कर पाती, तब जाकर आपके पेशाब में प्रोटीन बनता है।

शरीर में पानी की कमी (Foamy urine dehydration)

शरीर में पानी की कमी होना मतलब डिहाइड्रेशन होना ये एक खतरनाक बीमारी है ।ये बीमारी आपके शरीर के कई अंगों को गंभीर रूप से डैमेज कर देती है। अगर डिहाइड्रेशन ज्यादा है तो वो जानलेवा भी हो सकता है। तो आपको ये संकेत देता है कि आपके शरीर में पानी की कमी हो गयी है ।

ब्लैडर फूल होना

ऐसा भी जरूरी नहीं कि आपके पेशाब में झाग आए तो आपको कोई गंभीर बीमारी ही है। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि कई बार पेशाब में झाग आना सिर्फ पेशाब का ज्यादा तेज प्रेशर होना होता है। यदि ब्लैडर ज्यादा देर से भरा हुआ है, तो पेशाब का प्रेशर ज्यादा तेज हो जाता है इस कारण पेशाब में झाग बनने लगते हैं। इसलिए कहते है कि कभी भी आपको ज्यादा समय तक ब्लैडर को भरकर नहीं रखना चाहिए । ऐसा करना किडनी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close