सावधानः बिल्डिंग बंद पड़ी हो तो भी रखें ध्यान वरना पड़ सकती है चोरों की निगाह
पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो निर्णाणाधीन व बंद बिल्डिंगों को बनाते थे निशाना
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है निर्माणाधीन बिल्डिंग और बन्द पड़ी बिल्डिंगों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से काफी मात्रा में चोरी किए गए सामान बरामद हुआ हैं।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार पहली जनवारी को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने निर्माणाधीन बिल्डिंग और बन्द पड़ी बिल्डिंगों से चोरी करने के आरोप में द लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सोहिल उर्फ समीर निवासी ग्राम अडूपुर, थाना सोरो, जिला कासगंज और सलमान निवासी ग्राम नाय, थाना दादो, जिला अलीगढ के रूप में हुई है। उन्हें पुलिस ने सोहिल कबाड़ी की दुकान, ग्राम खैरपुर से गिरफ्तार किया। यहीं से एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
भुक्तभोगी ने लिखाई रिपोर्ट
पकड़े आरोपियों ने महेन्द्र सिंह चलका निवासी ए-360 सेक्टर 47, नोएडा सेक्टर-49, गौतमबुद्ध नगर के प्लाट नंबर 301 ग्राम सैनी से 5 कालम सरिया लोहा विभिन्न माप के और विद्युत केबिल हरे पीले रंग के 29 दिसंबर से पहली जनवरी के बीच चुरा ले गए। इस सूचना पर पुलिस ने भादवि की धारा 380 के तहत मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों सरे बरामद सामान बन्द पडी कंपनी और निर्माणाधीन बिल्डिंग से चुराया गया था।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही और उनके पास से 5 कालम सरिया (विभिन्न लम्बाई, वजन करीब 50 किलो), विद्युत केबिल (हरे पीले रंग के लम्बाई लगभग 50 मीटर), 5 टुकडे विद्युत एल्युमिनियम तार, एक मोटी केबिल विद्युत एल्युमिनियम (लम्बाई करीब 09 फीट वजन करीब 50 किलो), 2 बैटरी, 8 बोल्ट (लोहे के लम्बाई करीब 1.5 फीट वजन करीब 12 किलो), 7 कट्टों में एल्युमिनियम के पार्ट्स (वजन करीब 120 किलो), एल्युमिनियम की चौखट (कटी हुयी वजन करीब 35 किलो), 8 टुकडे विद्युत केबिल (वजन करीब 120 किलो), 6 ट्रांसफार्मर (वजन करीब 40 किलोग्राम) बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के विभिन्न मामले दर्ज हैं।