×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सावधान!: देख लीजिए कहीं आप नकली घी और मक्खन तो नहीं खा रहे हैं, खाने से पहले जांच कर लें

पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों के नकली घी और मक्खन बनाने वाली फैक्टरी का किया भंडाफोड़, पांच आरोपियों को नकली ब्रांडों की घी व मक्खन के साथ दबोचा

नोएडा। सावधान! घी और मक्खन के उपयोग से पहले भलीभांति जांच कर लें कि कहीं वह नकली तो नहीं है। यह नकली घी और मक्खन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही, जानलेवा भी साबित हो सकता है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-3 की पुलिस ने विभिन्न ब्रांडो के नकली घी और मक्खन की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नकली घी और मक्खन के जखीरे के साथ पांच लोगों को इसके बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जो बना हुआ नकली घी और मक्खन इनके पास से बरामद हुआ है उसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई है।

 

 

कौन लोग हैं यह अवैध काम करने वाले

यहां रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि  पुलिस ने जिन लोगों को नकली घी और मक्खन बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान गिरफ्तार संजय मूल निवासी  ग्राम मालदा थाना बरबीघा जिला शेखपुरा (बिहार) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जीटी 58 सेक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा में रहता था। दूसरे आरोपी की पहचान राजकुमार मूल निवासी ग्राम बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत के रूप में हुई है। वह वर्तमान में राजीव विहार खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद में रह रहा था। तीसरे आरोपी की पहचान आसिफ मूल निवासी ग्राम नहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह वर्तमान में ईदगाह के पास हल्दौनी थाना ईकोटेक- तृतीय गौतमबुद्धनगर में रहता था। चौथे की पहचान  साजिद मूल निवासी ग्राम नहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद का है लेकिन रहता ईदगाह के पास हल्दौनी थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर में था। पांचवें आरोपी की पहचान  दीपक मल्होत्रा मूल निवासी क्लेक्टरगंज थाना हापुड़ नगर जिला हापुड के रूप में हुई है। वह वर्तमान में ई-68 सेक्टर 15 थाना सेक्टर 20 नोएडा में रहता था।

6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग भी गए

नकली घी और मक्खन बनाने और बचने 6 आरोपी पुलिस की पकड़ में आने के पहले भाग गए। पुलिस ने उनके नाम रजनीश उर्फ मोनू (पकड़े गए संजय का भाई), धनन्जय, मुजाहिद,

मुल्ला जी, फरियाद और  आजाद निवासी सब्जी मंडी भंगेल थाना फेस-2 नोएडा के निवासी बताए गए हैं। इन फरार आरोपियों के निवासी के बारे में पुलिस को अभी पता नहीं लग सका है। वह उन्हें दबोचने का भरपूर प्रयास कर रही है।

क्या है मामला

थाना फेस-3 पुलिस को विभिन्न माध्यमों और मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से विभिन्न ब्रांडों के नकली घी और मक्खन बनाकर बेचा का काला धंधा किया जा रहा है। इस अवैध कार्य में बकायदा गिरोह सक्रिय है। यह सूचना पाकर चौंक गई।  उसने तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी (फूड सेफ्टी आफिसर) को मौके पर बुलाया। पुलिस और फूड सेफ्टी आफिसर की संयुक्त टीम ने मकान नंबर जीटी-58 सेक्टर 70 नोएडा पर छापा मारा। वहां मौके पांच लोग गिरफ्तार किए गए। उनके पास से काफी मात्रा में बना अमूल ब्रांड सहित विभिन्न ब्रांडों नकली मक्खन, घी तथा अमूल ब्रांड के नकली पैकिंग रैपर व पैकिंग पेपर बरामद हुए हैं। इनके पास से बरामद माल की कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी गई है।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

पकड़े गए आरोपियों के पास से अमूल नकली के नकली पैकिंग रैपर (184 बण्डल कुल 18400 रैपर- 500 ग्राम के), अमूल के नकली पैकिंग रैपर (192 बण्डल कुल 19200 रैपर-100 ग्राम के), अमूल नकली पैकिंग पैपर (21 बण्डल कुल 21000 पैकिंग पेपर-500 ग्राम के),  अमूल नकली पैकिंग पैपर(23 बण्डल कुल 23000 पैकिंग पेपर-100 ग्राम के), न्यूट्रीलाइट के नकली पैकिंग पेपर (48 बण्डल कुल 48000 पैकिंग पेपर- 500 ग्राम), न्यूट्रीलाइट नकली पैकिंग रैपर (54 बण्डल कुल 2700 – पैकिंग रैपर-500 ग्राम), नकली अमूल घी तैयार किया हुआ पैकिंग में (18 पैकेट एक किलोग्राम के), नकली अमूल घी तैयार किया हुआ पैकिंग में  (4 पैकेट -500 ग्राम के), नकली अमूल मक्खन के 150 पैकेट (500 ग्राम के),  नकली अमूल मक्खन 300 पैकेट (100 ग्राम के),  ओस्कर लाइट मार्का मक्खन (228 पैकेट-500 ग्राम के),  रिचलाईट मार्का मक्खन (240 पैकेट- 500 ग्राम के),  डेली मार्का मक्खन (152 पैकेट-500 ग्राम के),  ईटलाइट मार्का मक्खन (32 पैकेट- 500 ग्राम के पैकेट के अन्दर 100-100 ग्राम के 5 पैकेट), बिना मार्का मक्खन (26 पैकेट-500 ग्राम के), बिना मार्का मक्खन (135 पैकेट -100 ग्राम के), बिना मार्का घी (6 पैकेट-1 किलोग्राम के) बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं 420,467,468,272,273 के मामला दर्ज किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close