×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सीबीएसई 12 वीं का रिजल्टः गौतमबुद्ध नगर जिले में 87.33 विद्यार्तियों ने सफलता पाई

नोएडा के कैंब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए, जिले में 18476 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 87.33 प्रतिशत ही छात्र उत्तीर्ण हो सके हैं। यह पिछले साल की अपेक्षा कम है। गौतमबुद्धनगर में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा के कैंब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा 93 प्रतिशत अंक हासिल की। सीबीएसई की चेयरमैन निधि छिब्बर ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

छात्राओं ने फिर बाजी मारी

सीबीएसई की 12वीं कक्षा का शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार इस साल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 90.68 प्रतिशत छात्राएं और 84.67 प्रतिशत छात्र हैं। इस साल छात्रों की अपेक्षा छात्राएं 6.01प्रतिशत अधिक सफल रहीं।

गौतमबुद्धनगर जिले में 18476 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी

गौतमबुद्ध नगर जिले में 18,476 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 16,136 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र में 80.36 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गौतमबुद्धनगर जिले में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है।

Federal Vharat। सीबीएसलई की परीक्षा में सफल विद्यार्थी अपने स्कूल टीचर के साथ।

 

 

एसएमएम से हासिल करें परीक्षा परिमाम

सीबीएसई का परीक्षा परिणाम मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध है। मोबाइल पर एसएमएस से परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर सीबीएसई के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजें। फिर विद्यार्थी के मोबाइल पर परीक्षा परिणाम का मैसेज आ जाएगा।

परीक्षा की श्रेणी (डिवीजन) नहीं

सीबीएसई अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए अपने विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणा नहीं दे रहा है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close