मुरादनगर में गंगनहर घाट पर चेजिंग रुम में मिला CCTV कैमरा, महंत को खोज रही है उत्तर प्रदेश पुलिस
गाजियाबाद के मुरादनगर में गंगनहर घाट पर बने महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी मिला है। इसका कनेक्शन यहां के महंत के मोबाइल फोन से कनेक्ट था। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर गंगनगर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी मिलने से हड़कंप मच गया है। ये सीसीटीवी महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगा हुआ था। इस मामले में गंगनहर घाट पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।
आरोप है कि नहर में नहाने आई महिलाओ के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगा हुआ था। कैमरा नीचे की ओर था। एक महिला की नजर जब इस CCTV पर पड़ी तो उसने इसका शिकायत की। जिसके बाद पता चला कि ये कैमरा महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन से कनेक्ट था। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
पाँच दिन का मिला डाटा
चेंजिंग रूम में मिले सीसीटीवी
मामले को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और पुलिस ने जब इसकी जांच की तो इस चेंजिंग रूम का पांच दिन का डेटा मिला है। जिसमें महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो मिले हैं। पुलिस को पता चला है कि ये सीसीटीवी काफी समय से यहां लगा हुआ था। इस मामले का जैसे ही खुलासा हुआ आरोपी महंत मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने चलवाया महंत की दुकानों पर बुलडोज़र
पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी महंत पर पहले भी कुछ अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वही गाजियाबाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा महंत ने जो दुकानें बनाई हुईं थीं उन्हें भी प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।