×
नोएडा

नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा, जानिए पूरा मामला

मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिलने वाले मामले के बाद ऐसा एक और मामला अब नोएडा में सामने आया है, जहां नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली महिला ने अमूल आइसक्रीम शनिवार सुबह उन्होंने ब्लिंकिट से मंगाई जब उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर ढक्कन में कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद पीड़िता ने ब्लिंकिट (Blinkit) को शिकायत दी है।

नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा

नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया कि आज सुबह उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद्द की, क्योंकि गर्मी बहुत थी इसीलिए उन्होंने ऑनलाइन ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की मंगा ली। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है।

दीपा ने कहा कि
दीपा कहती है कि लोग अक्सर ऑनलाइन सामान मांगते हैं। अगर बच्चे इस कीड़े वाली आइसक्रीम को खा लेते तो उन्हें फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता था और सबसे बड़ी बात की मैं शुद्ध शाकाहारी हूं । अगर इस कीड़े वाली आइसक्रीम को मैं भी खाती तो मेरी अंतर आत्मा बहुत दुखी होती इसका अंदाजा भी नहीं है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close