×
उत्तर प्रदेश

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग से बिजली कंपनियों को लगा बड़ा झटका

देश भर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने देश के विजली उपभोक्ताओं के हित में बहुत बढ़ा फैसला दिया है। यह अब तक का महंगी बिजली विवाद पर सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। बिजली कंपनियां इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के तहत बिजली कंपनियां 12 रुपये से 17 रुपये तक में बिजली बेच रही थीं। लेकिन केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को तगड़ा झटका देते हुए निर्णय दिया है कि वे अब अधिकतम 12 रुपये प्रति यूनिट से अधिक में बिजली नहीं बेचें। वह भी बिजली कंपनियां तभी 12 रुपये प्रति यूनिट बिजली तभी बेच सकंगी जब वह विदेशी कोयले की खरीद करें।

एक तरह से केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने 12 रुपये प्रति यूनिट अधिकतम बिजली का दाम तय कर दिया है। यह तब संभव हुए जब विद्युत उपभोक्ता परिषद और यूपीपीसीएल की मुहिम ने बकायदा बिजली के दाम कम करने के लिए मुहिम चला रही थीं। उनकी मुहिम अब रंग लाई है। यह देशभर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है।

पहली अप्रैल 2022 के बाद 12 रुपये के अधिक बिजली बेचने वाली कंपनियों से केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने जवाब तलब किए थे कि वे महंगी बिजली क्यों बेच रही हैं। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग में दो दिनों में इसका जवाब मांगा था।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close