×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनाः प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक में प्रवेश लेना हो तो करें ऑनलाइन आवेदन

मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका, समय-सारिणी हुई जारी

नोएडा। प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। समय सारिणी के अनुसार पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइनल आवेदन करने यह सुनहरा मौका है।

यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने यहां दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय-सारणी जारी कर दी गई है। अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी शामिल हैं।

ये है समय सारिणी

उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक के लिए Opening Portal 20 जुलाई, Last date for application submission 30 सितंबर, Last date for INO level verification 16 अक्टूबर, Last date for second level verification 31 अक्टूबर 2022 एवं पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम-मीन्स के लिए Opening Portal 20 जुलाई, Last date for application submission 30 सितंबर, Last date for INO level verification 15 नवंबर, Last date for second level verification 30 नवंबर समय-सारणी निर्धारित की गई है।

संस्थागत विद्यार्थी होना जरूरी

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सरकारी, निजी विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थानों, विद्यालय, मदरसा में संस्थागत छात्र एवं छात्राओं के रूप में अध्ययन कर रहे हों, गत वार्षिक कक्षा, बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए http://Scholarship.gov.in पर एवं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या-106 ग्राउण्ड फलोर विकास भवन सूरजपुर में प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close