नोएडा प्राधिकरण के सीईओ निकले शहर भ्रमण पर, खामियां देखकर जताई नाराजगी
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ एम लोकेश शुक्रवार को सड़क पर उतरे और उन्होंने एक्सप्रेसवे, डीएससी मार्ग, हाजीपुर मार्ग का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर खामियां पाए जाने पर अफसरों को मौके पर ही कारवाई के निर्देश दिए।उनके साथ प्राधिकरण अफसरों का पूरा लश्कर था।
फिल्म सिटी एंट्री गेट को सही डिजाइन करें
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सर्वप्रथम एक्सप्रेसवे पहुंचे। सेक्टर 16ए स्थित फिल्मसिटी के एंट्री गेट को सही तरीके से डिजाइन करके वर्क सर्किल -2 के प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 14ए से ग्रेटर नोएडा सीमा तक विभिन्न स्थानतों पर पेंट हलका पड़ने पर रीपेंट करने को कहा। उन्होंने सेंट्रल वर्ज, रोड बम्प्स पर लगे कर्ब स्टोर. क्रेश बैरियर पर रीपेंट कराने के निर्देश दिए। चैनेल 2 किमी पर दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी पाए जाने पर उन्होंने तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।
निष्क्रिय पंप हाउस देखकर नाराजगी व्यक्त की
एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 15ए के समीप बंद पड़े पंप हाउस को देखकर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को इस शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर 105 में सीएनजी पंप से सर्विस रोड की ओर जाते हुए मार्ग पर क्षतिग्रस्त केबिल को भी तत्काल बदलने के निर्देश दिए। इसी रोड पर जल विभाग के निष्क्रिय पंप हाउस के पंप को बदलवाने को कहा।सीवर लॉइन की मिट्टी को लेवल नहीं किए जाने पर भी एम लोकेश ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई।
कहीं सड़क उखड़ी मिली कहां पेंट खराब मिला
एक्सप्रेस वे के समानान्तर मार्ग पर स्काईमार्क के पास 45 मी चौड़े मार्ग पर सड़क की एग्रीगेट निकल कर सड़क पर फैली रहने से वहां दुर्घटना की आशंका बना रहती है। इस पर एग्रीगेट को तुरंत हटवाकर उस स्थल पर कर्व स्टोन पर पेंट कराने के लिए कहा। साथ ही इस स्थान पर बिटुमिन के कार्य की स्थिति से अवगत करानेके लिए कहा।
वेंडिंग जोन को शिफ्ट करने के निर्देश
स्काईमार्क के समीप स्थित वेंडिंग जोन को सर्विस रोड पर शिफ्ट किए जाने तथा इस स्थान पर तत्काल डस्टबिन रखवाने को कहा। गांव हाजीपुर अंडरपास से सेक्टर 71 अंडरपास तक 75 मीटर चौड़े मार्ग की दयनीय हालत देखकर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की और युद्धस्तर पर ब्लैक टॉप का निर्देश दिया। सेक्टर 47, 100, 107 के मध्य तिराहे पर आईलैंड को उद्यानिक सौंदर्यीकरण कराने के लिए कहा। इसी प्रकार सेक्टर 100 की ओर जाने वाले मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर टाइल्स निकली हुई मिलीं। उन्होंने इन्हें ठीक कराने की मांग की है। सेक्टर 100 स्थित वोडा महादेव मंदिर से डीसीएस मार्ग तक अनुरक्षण की स्थित काफी खराब थी। निरीक्षण के दौरान सिविल एवं उद्गान विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।