×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लंबी छुट्टी पर गए यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर, श्रुति को सौंपा उनका प्रभार  

ग्रेटर नोएडा (Federal Bharat News) : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ अरुणवीर सिंह के अचानक लंबी छुट्टी पर चले जाने से प्राधिकरण में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। फिलहाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी(एसीईओ) श्रुति को यीडा का कार्यभार सौंपा गया है। उधर, ओएसडी व महाप्रबंधक(परियोजना) राजेश कुमार सिंह के स्थान पर उनका कार्यभार डीजीएम राजेंद्र भाटी को सौंपा गया है।
यमुना प्राधिकरण में चल रही कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं
यीडा से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यवाहक सीईओ श्रुति ने मंगलवार को ही अपना कार्यभार संभाल लिया। इस समय यमुना विकास प्राधिकरण में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर, फिल्म सिटी और अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल में 15 नवंबर से परीक्षण उड़ानें शुरू होने वाली थीं, जो किन्हीं कारणों और मौसम की खराबी की वजह से टाल दी गईं।डीजीसीए से परीक्षण उड़ानों की अनुमति नहीं मिली थी। हाल में प्राधिकरण ने दीवाली के मौके पर आवासीय प्लॉटों की स्कीम भी लांच की थी।
राजेश सिंह चुनाव ड्यूटी पर, दायित्व भाटी को सौंपा
चुनाव ड्यूटी पर महाराष्ट्र गए प्राधिकरण के ओएसडी और महाप्रबंधक (परियोजना) राजेश कुमार सिंह की अनुपस्थिति में इनका प्रभार उपमहाप्रबंधक राजेंद्र सिंह भाटी को सौंपा गया था। हालांकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान हो गया है। अब 23 नवंबर को मतगणना है। माना जा रहा है कि 23 नवंबर को मतदान के बाद वह अपना दायित्व संभाल लेंगे। इस दौरान प्राधिकरण में चल रही विभिन्न परियोजनाएं नियमित रूप से जारी हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close