×
CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत हुई खराब, ड्यूटी नहीं हुई निरस्त

स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव कल, रविवार से शुरू हो गईं तैयारियां

बाराबंकी : कोरोना महामारी के बीच पंचायत चुनाव की प्रक्रिया लगातार जारी है।जनपद बाराबंकी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार सुबह अपने केंद्रों पर रवाना हो गईं। जिले में 1442 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । ब्लाकों पर भारी अव्यवस्थाओं के चलते कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।ड्यूटी करने गए पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिक को बीमारी से जूझना पड़।

 

बूथों पर रवाना हुई 3883 पोलिंग पार्टियां
सोमवार यानी 26 अप्रैल को तीसरे चरण का जिले में चुनाव होना है। जिसके लिए 3883 पोलिंग पार्टियां ‌पोलिंग बूथों पर रविवार को रवाना हो गईं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी कर्मचारियों को रविवार सुबह 7:00 बजे बुलाया गया था। ब्लॉकों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी है ।सुबह से ही आरओ व एआरओ अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद होकर, पीठासीन अधिकारी व उनकी टीम ,मत पेटियां व बेल्ट पेपर हैंड वर्क करते रहे ।कई स्थानों पर भारी अव्यवस्थाओं का सामना कर्मचारियों को करना पड़ा।

अधिकारी की ड्यूटी नहीं हुई निरस्त
विकासखंड बंकी की पोलिंग पार्टियों की रवानगी नवीन मंडी से की जा रही है।यहां पर ग्राम पंचायत चंदौली में मतदान कराने के लिए आए पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब थी, ड्यूटी काटने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन ड्यूटी नहीं कटी। टीम के अन्य कर्मचारियों ने इसका विरोध किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अन्य कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, सीडीओ‌ ने अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण किया।जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के साथ वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे उनमें काफी नाराजगी दिखी। शिकायत के बाद भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close