कोरोना महामारी ने बड़े भाई को लील लिया – सांसद कौशल किशोर
लखनऊ के बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी दोनों की कोरोना ने ली जान,बेटे की हालत गंभीर
लखनऊ : देश में कोरोना मरीजों और उनकी मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी एक ठोस वजह है,चिकित्सीय सुविधा का उपलब्ध ना होना।ऑक्सीजन की तो लूट मची हुई है। इसकी कमी का पता ,ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा ही बता रहा है। ऑक्सीजन की जरूरत कब पड़ जाए इसके लिए पहले से ही लोग ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में जुटे हैं। जिसे CM योगी ने जमाखोरी बता रहे हैं। लेकिन इसके पीछे जनता की क्या मज़बूरी है ये शायद सरकार समझना ही नहीं चाहती। यूपी की भयावह स्थित को लेकर कई मंत्रियों व विधायकों द्वारा सरकार को पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन सरकार पत्रों को नजर अंदाज कर रही है। क्योंकि सरकार को लगता है कि वह जनता को अच्छी से अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा रही है।
सांसद ने धरने की दी चेतावनी
बता दें कि corona से बनी लखनऊ की भयानक तस्वीर को देखते हुए,लखनऊ के मोहनलालगंज बीजेपी सांसद कौशल किशोर शर्मा कई बार पत्र लिख चुके हैं। पत्र में उन्होंने कहा,” माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की भारी संख्या में कोरोनावायरस लोग घरों में आइसोलेट है उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है ऑक्सीजन गैस रिफलिंग प्लांट पर ऐसे लोगों को ऑक्सीजन मिलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।” शनिवार को उन्होंने BJP सांसद ने खोली मंत्री के दावों की पोल, बोले- ‘लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत, मैं धरने पर बैठ जाऊंगा’ ।
सांसद ने किया दुःख भरा ट्विट
दरअसल सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद की एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अपने भाई के दुःख में ग़मगीन सांसद ने ट्विटर पर लिखा है ”कोरोना महामारी ने हमारे बड़े भाई को लील लिया है। ” किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।कौशल किशोर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके बड़े पापा महावीर प्रसाद सरकारी सेवा से रिटायर हुए थे। उनकी उम्र लगभग 85 साल की थी। पॉजिटिव होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद यहां से रेफर करके उन्हें डॉलीगंज कोविड-19 में लाया गया था जहां उन्होंने 24 अप्रैल को दम तोड़।
विधायक और उनकी पत्नी की मौत पर बीजेपी नेताओ ने व्यक्त किया गहरा शोक
लखनऊ की बिगड़ती हालत के बीच बीजेपी नेता की कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव की 24 अप्रैल को निधन हो गया वह करीब 1 सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे ।कोरोना संक्रमित होने के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।विधायक सुरेश श्रीवास्तव की उम्र 76 वर्ष थी।बीजेपी विधायक लंबे अरसे से जन सेवा में जुड़े हुए थे वह एक अनुभवी एवं कद्दावर राजनेता थे। सुरेश श्रीवास्तव बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे। उनकी मौत के बाद ,पत्नी मालती श्रीवास्तव व बेटे सौरभ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें इलाज के दौरान पत्नी का भी निधन हो गया। वहीं बेटे सौरभ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी मौत के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने दुख व्यक्त किया है ।