×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Chandrayaan-3 Landing Live : चंद्रमा पर फहरा तिरंगा, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग कर भारत ने रचा इतिहास

नोएडा : जिस घड़ी का इंतजार हर भारतीय को था आखिरकार वह सुनहरा पल आ ही गया, जब भारत ने चांद पर तिरंगा फहरा दिया । इस अद्भुत कार्य के लिए हर कोई भारतवासी प्रार्थना कर रहा था। जगह-जगह पूजा और हवन हो रहे थे । इसरो के वैज्ञानिकों ने वह कर दिखाया, जिसका पूरा देश इंतज़ार कर रहा था ।

14 जुलाई को चंद्रयान-3 लॉन्च किया गया था. जो आज शाम को छह बजकर चार मिनट पर चांद पर सफल लैंड हुआ । चंद्रयान 3 भारत का पहला यान है, जिसने चांद पर लैंडिंग की । उसके अलावा दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का कारनामा करके चंद्रयान ने भारत को दुनिया का पहला देश बना दिया है।

इसरो के इस सफलता में नासा का भी बड़ा योगदान है । नासा के डीप स्पेस नेटवर्क ने चंद्रयान 3 की यात्रा पूरी होने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वही, यूरोपीय स्टेशन, नासा के डीप स्पेस नेटवर्क के साथ इसरो के अपने स्टेशनों की वजह से ही हम इसको सफल बना पाए।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close