Chandu Champion: कार्तिक अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की डबिंग की तैयारी करते हुए, सोशल मीडीया पर तस्वीर शेयर कि….
Chandu Champion : बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें कार्तिक आर्यन का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है। इन दिनों कार्तिक आर्यन ‘चंदू चैंपियन’ की डबिंग में व्यस्त हैं, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ट्रेलर डबिंग सेशन की झलक दिखाई है। फोटो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन स्टूडियो में डबिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन ने लिखा है, ‘बस थोड़ा सा इंतजार…चंदू आ रहा है। ट्रेलर डब.’ कार्तिक आर्यन का यह पोस्ट बिना किसी शक दर्शकों और फैंस की फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता को और बढ़ाने वाला है।
इस दिन रिलीज होगी ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग भारत और यूके में हुई है। यह पहली बार है जब एक्टदर ने अपने किसी किरदार के लिए फिजिकली एक्सपेरिमेंट किया है। ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है, साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर कार्तिक आर्यन की फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह मूवी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।