×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मौसम में बदलाव फ्लू के मरीज बढ़े, जानिये फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा की डॉक्टर प्रमिला से रोग से बचने के उपाय

ग्रेटर नोएडा : बदलते मौसम के साथ अस्पताल में फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ओपीडी में आने वाले लगभग 50 फ़ीसदी मामले फ्लू से जुड़े हुए हैं। सर्दी,खांसी, जुकाम, बुखार ( फ्लू) से पीड़ित मरीजों का आना बढ़ गया है। डॉक्टरों के मुताबिक इसका प्रमुख कारण बदलता मौसम, ठंडी हवा और प्रदूषण है। ठंडी और सूखी हवा वायरस को लंबे समय तक हवा में बनाए रखती है, जिससे संक्रमण तेज़ी से फैलता है। साथ ही, वायु प्रदूषण और कमजोर इम्यूनिटी फ्लू को और गंभीर बना देती है।

ये है लक्षण

फ्लू के आम लक्षणों में बुखार, गले में खराश, खांसी, सर्दी, छाती में दर्द और पेट से जुड़ी समस्याएँ शामिल हैं। गंभीर मामलों में कम ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल गिरने की समस्या हो सकती है, जिससे आईसीयू की जरूरत पड़ सकती है।

ग्रेटर नोएडा में इन्फ्लुएंजा के मामले अधिक

अधिकांश मामलों में फ्लू पैरासिटामोल, एंटीहिस्टामिन, खांसी की दवा, हाइड्रेशन, भाप और गरारे से ठीक हो जाता है। लेकिन अगर बुखार बना रहे, कमजोरी महसूस हो या ऑक्सीजन लेवल गिरे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

जानिये डॉक्टर प्रमिला की कैसे कर सकते है बचाव

फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की डॉ. प्रमिला रामनिस बैठा (एडिशनल डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन) ने बताया कि वायु प्रदूषण और फ्लू के असर से इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिससे वायरस अधिक देर तक हवा में बना रहता है। उनकी ओपीडी में भी फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इससे बचाव के लिए वह बताती है कि बिना मास्क के बाहर न निकले, हर साल फ्लू का टीका लगवाएं , बाहर से आने के बाद हाथ-मुंह धोए, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जिंक, मैग्नीशियम और प्रोबायोटिक्स लें, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद लें।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close