क्रेडिड लिमिट बढ़ाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार
गाजियाबाद निवासी पीडिता ने साइबर थाने में की थी शिकायत
नोएडा। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और अन्य लुभावने ऑफर देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला कथित शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा के थाना साइबर क्राइम की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि उनकी टीम ने शातिर ठग रोहित उर्फ सोनू को गिरफ्तार है।
दरअसल, गाजियाबाद की रहने वाले एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे करीब सवा लाख रुपये की ठगी की गई है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने अभियुक्त रोहित की गिरफ्तारी की गई है।
पूछताछ में रोहित ने बताया कि सहयोगियों की मदद से बैंको से क्रेडिट कार्ड का डाटा प्राप्त कर, कार्ड होल्डर को लिमिट बढ़ाने व ऑफर देने के लिये कॉल किया जाता है। उसके बाद उनसे कार्ड से सम्बन्धित ओटीपी, लिंक भेजकर कार्डो से पैसे बैंक खातों से ट्रासफर कर लिए जाते हैं। इसी प्रकार अभियुक्त द्वारा अभी तक लाखो रूपयो की ठगी की जा चुकी है।